UP Board 12th Exam Date & 10th Exam 2021 Cancelled

UPMSP UP Board 12th Exam 2021

Contents hide
1 UPMSP UP Board 12th Exam 2021

डेढ़ घंटे की होगी बोर्ड परीक्षा, इन बदलावों के साथ जुलाई में होंगे एग्‍जाम

उत्‍तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने आज 29 मई को जानकारी दी है कि राज्‍य में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जुलाई के दूसरे सप्‍ताह में आयोजित की जा सकती हैं. उन्‍होंने जानकारी दी कि परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया जाएगा. लगभग 27 लाख छात्र इस वर्ष यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं जिन्‍हें अब नये पैटर्न के अनुसार परीक्षा देनी होगी. एसे ही और सभी एग्जाम के बारे में जानने के लिए क्लिक करे

UPMSP UP Board 12th Exam 2021:

परीक्षा 3 घंटे के बजाय केवल डेढ़ घंटे यानी 90 मिनट की होगी. परीक्षा में कुल 10 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 3 के जबाव देने होंगे. शिक्षा विभाग कोरोना महामारी की स्थिति का जायज़ा लेने के बाद बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स पर कोई फैसला लेगा.

जानकारी दी कि परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया जाएगा. लगभग 27 लाख छात्र इस वर्ष यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं जिन्‍हें अब नये पैटर्न के अनुसार परीक्षा देनी होगी.

उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) इस महीने के अंत तक कक्षा 12वीं (UP Board 12th Exam 2021) के लिए यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 (UP Board Exam 2021) के आयोजन पर फैसला करेगी. इंटरमीडिएट (UP Board 12th Exam 2021) की परीक्षा आयोजित करने पर निर्णय COVID-19 स्थिति का विश्लेषण करने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के साथ चर्चा करने के बाद लिया जाएगा.
  • केवल 90 मिनट का होगा 12वीं का एग्‍जाम
  • 10 में से केवल 3 सवाल करने होंगे हल

जुलाई में होगी 12वीं की परीक्षा (UP Board 12th Exam Date)

दिनेश शर्मा ने बताया कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए कक्षा 12वीं की परीक्षा को कराने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान सभी किस्म की सावधानियां बरतते हुए जुलाई के दूसरे सप्ताह में परीक्षा को प्रस्तावित किया गया है. जल्द ही पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. खास बात है कि इस बार परीक्षा सिर्फ 15 दिन में खत्म हो जाएगी. साथ ही पेपर का समय  भी 3 घंटे से घटाकर डेढ़ घंटे कर दिया गया है. किसी भी पेपर में सिर्फ 10 सवाल होंगे. उनमें से 3 के जवाब देने होंगे.

10th Exam 2021 Cancelled

UP Board Exam 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 56 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया. 10वीं के छात्रों का प्रमोट किया जाएगा.

 जिस बात का अनुमान लगाया जा रहा था, अंत में वही हुआ. कक्षा 10वीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा नहीं देनी होगी. डिप्टी सीएम ने बताया कि बच्चों के हित को देखते हुए 10वीं की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. अब कक्षा 10वीं के छात्र सीधे 11वीं के लिए प्रमोट कर दिए जाएंगे. इस विषय में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद को दिशा-निर्देश बनाने को कहा गया है. 

अनुज मिश्रा/लखनऊ: UP Board Exam 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 56 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने सीएम योगी आदित्यनाथ से चर्चा के बाद बताया कि कक्षा 10वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा कक्षा 12वीं की परीक्षा कराने की बात तय हुई है. 

FAQ-: QUESTIONS ANSWERS

Who releases the UP Board Class 10 Time Table 2021?

The UP Board Class 10 Time Table 2021 is released by The Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP

When will UP Board Class 10 exams 2021 begin?

The UP Board Class 10 exams 2021 are most likely to begin on 18th Feb 2021.

Will there be no boards in 2021?

It has to be noted that last month, the CBSE had announced the postponement of the CBSE Class 12 Board Exam 2021. The CBSE Class 12 Board Exam 2021 was slated to commence from May 4, 2021 and continue till June 14, 2021.

Will there be board exam in 2021 Class 10 ICSE?

CISCE has decided to cancel the ICSE 10th exams 2021 amid rising COVID cases across the country reversing the decision to defer the examinations and conducting them at a later date. ‘Class 10 students can choose between offline exams and alternative criterion evaluation’, CISCE had said

Leave a Comment