RBI B Grade Officer Online Form 2018

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ग्रेड बी ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इस पद पर 166 वैकेंसी निकाली गई हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 जुलाई है। आरबीआई ग्रेड बी प्रीलिम्स परीक्षा की संभावित तिथि 16 अगस्त, 2018 तय की गई है। मेन्स परीक्षा 7 सितंबर, 2018 को हो सकती है।

इन पदों के लिए ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकेंगे। आयु की अधिकतम सीमा 30 वर्ष और न्यूनतम सीमा 21 वर्ष तय की गई है। आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट का प्रावधान है।

उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा।

opportunities.rbi.org.in पर जाकर इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये भर्ती आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर के 3 पदों पर होगी:
ऑफिसर ग्रेड बी (डीआर) जनरल
ऑफिसर इन ग्रेड बी (डीआर) डीईपीआर
ऑफिसर इन ग्रेड बी (डीआर) डीएसआईएम

पे स्केल – 35150-1750 (9)-50900-ईबी-1750 (2)-54400-2000 (4)-62400 के स्केल में 35,150/- प्रतिमाह का शरुआती बेसिक पे
इसके अलावा डीए, एचआरए समेत कई तरह के भत्ते मिलेंगे।

1 thought on “RBI B Grade Officer Online Form 2018”

Leave a Comment