Jobs in Bihar: बिहार में निकलीं 7500 से ज्यादा नौकरियां, अदालत में चपरासी, क्लर्क और रीडर बनने का मौका

Bihar Court Recruitment 2022: बिहार में सरकारी नौकरी का इंतजार रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार की जिला अदालतों में बंपर भर्ती निकली है। जिला न्यायालयों में चपरासी, क्लर्क, स्टेनोग्राफर और रीडर बनने का मौका मिल रहा है। इसके तहत पिछले माह ही 7,692 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। अब इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक आ चुक है।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पटना की ओर से बिहार के अधीनस्थ न्यायालयों / जिला न्यायालयों में क्लास- III/यानी ग्रुप ‘सी’ के पदों पर भर्ती शुरू की गई है। बिहार सिविल कोर्ट ऑफिसर्स एंड सैफ (भर्ती, पदोन्नति, स्थानांतरण, और अन्य सेवा शर्तें) नियम, 2022 के आलोक में योग्य उम्मीदवार वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/patna से बिहार सिविल कोर्ट भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

Bihar Court Recruitment की महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन प्रपत्र भरने के लिए पोर्टल पर लिंक शुरू होने की प्रारंभिक तिथि : 20 सितंबर, 2022
  • आवेदन प्रपत्र ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि : 20 अक्तूबर, 2022
  • बिहार सिविल कोर्ट भर्ती परीक्षा तिथि : बाद में सूचित की जाएगी
Jobs in Bihar

Bihar Court Recruitment के लिए आवेदन शुल्क

  • जनरल यानी अनारक्षित/ बीसी/ ईबीसी : 500/- रुपये
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी : 250/- रुपये
  • आवेदन शुल्क भुगतान का माध्यम : ऑनलाइन

Bihar Civil Court Vacancy: पोस्ट विवरण, पात्रता और योग्यता

आयु सीमा : बिहार सिविल कोर्ट रिक्ति 2022 के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष है। आयु की गणना एक जनवरी, 2022 से की जाएगी। हालांकि,आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट सरकार के नियमानुसार दी जाएगी।  

Bihar Civil Court Recruitment पदों का विवरण

Bihar Civil Court Recruitment के लिए कैसे करें आवेदन?

  1. सबसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट districts.courts.gov.in/patna पर जाएं।
  2. यहां होम पेज पर जाएं रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक कर आवेदन पत्र भरें।
  3. अब पोर्टल पर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  4. इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से शुल्क भुगतान करें।
  5. उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट कर लें।

Leave a Comment